सार्वजनिक रूप से माफी मांगे राहुल गांधी
भाजपा कार्यकर्ताओं ने फुंका पुतला
सुरियावां।। विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा दिए गए हिंदुओं पर विवादित बयान के बाद हिंदू संगठनों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं में रोष व्याप्त है। इसके विरोध में बुधवार को बाईपास अटल चौराहा पर पुतला फूंक कर आक्रोश व्यक्त किया गया।
भाजपा मंडल अध्यक्ष जयचंद यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने अटल चौराहा पहुंचकर राहुल गांधी मुर्दाबाद का नारा लगाते हुए पुतला दहन किया। मंडल अध्यक्ष ने कहा कि लोकतंत्र के मंदिर सांसद भवन में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का यह कहना की अपने को हिंदू कहने वाले लोग हिंसक होते हैं राहुल गांधी का यह बयान पूरे हिंदू समाज को हिंसक कहना निंदनिय है। उन्हें हिंदू समाज से सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए। उनके बयान पर हिंदुओं को आघात लगा है। इस अवसर पर अवधेश कुमार उमर वेश्य, त्रिभुवन मौर्य, बृजेश सिंह, गोपाल पांडे, आलोक कुमार उपाध्याय, कृष्णानंद जायसवाल, रेशमा बानो, छेदीलाल साहू, शिवधारी उपाध्याय, राकेश सिंह, शिव शंकर मौर्य, दीपक उपाध्याय सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे। पुतला दहन के कुछ दूरी पर पुलिस तमाशा देख रही थी।





