हल्द्वानी में आयोजित ‘लाभार्थी सम्मान समारोह’ में प्रतिभाग कर ₹778.14 करोड़ की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री आवास योजना, लखपति दीदी योजना, मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक मेधावी बालिका प्रोत्साहन योजना सहित विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को चेक वितरित किए।
साथ ही दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड ट्राई-साइकिल व व्हील चेयर प्रदान किए एवं ईजा बैंणी महोत्सव पर आधारित वीडियो भी लांच की। इस अवसर पर माननीय केंद्रीय मंत्री एवं नैनीताल-ऊधमसिंह नगर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी श्री Ajay Bhatt जी भी उपस्थित रहे।
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी के कुशल नेतृत्व में हम उत्तराखण्ड के सर्वांगीण विकास हेतु समर्पण भाव के साथ कार्य कर रहे हैं।





