उत्तर प्रदेश

राज्यों में हो सकती है बारिश

नई दिल्ली। देश के कई हिस्सों में जारी भीषण लू से आने वाले कुछ दिनों के लिए लोगों को राहत मिलने वाली है। मौसम विभाग ने अपने ताजा अलर्ट में बताया कि पश्चिमी हिमालय क्षेत्र और उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में बारिश होने की संभावना है। IMD के मुताबिक, पूर्वोत्तर भारत में भी बारिश हो सकती है।

इन राज्यों में हो सकती है बारिश
IMD ने अपने अपडेट में बताया कि उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में 27 से 29 अप्रैल के दौरान चमक और गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने पंजाब, हरियाणा और मध्य प्रदेश को लेकर भी अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक, इन राज्यों में आज बारिश हो सकती है। वहीं, कई जगहों पर बारिश के साथ-साथ आंधी, बिजली और तेज हवाएं चलने की भी संभावना है।

जम्मू-कश्मीर और हिमाचल में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने बताया कि आज मध्य प्रदेश के कई जगहों पर ओले पड़ने के साथ बारिश हो सकती है। वहीं, पंजाब में 29 अप्रैल को कई जगहों पर ओले पड़ सकते हैं। IMD ने अपने ताजा अलर्ट में बताया कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख एवं हिमाचल प्रदेश में भी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक, यहां के कई हिस्सों में 27 से 29 अप्रैल के दौरान भारी बारिश हो सकती है।

बिहार-UP समेत इन राज्यों में अभी नहीं मिलेगी राहत
IMD ने गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा के लिए भीषण गर्मी का रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने बताया कि उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम रायलसीमा और आंतरिक कर्नाटक के अलग-अलग हिस्सों में 27 अप्रैल से लेकर एक मई तक लू चलने की संभावना है।

Ad Ad Ad Ad Ad

Most Popular

Get in touch - Email: [email protected]

About Us

“यूपी न्यूज़ 31” देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद!

To Top