कोइलरा मे स्कूल चलो अभियान के तहत निकाली गई रैली
विकास खंड औराई के उच्च प्राथमिक विद्यालय कोइलरा की ओर से स्कूल चलो अभियान रैली निकाली गई। रैली का शुभारंभ ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विनोद बिन्द, विद्यालय प्रबन्ध समिति अध्यक्ष जटाशंकर,प्रभारी प्रधानाध्यापक ज्योति कुमारी ने हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया गया। रैली मे शामिल सभी बच्चे आधी रोटी खाएंगे, स्कूल पढ़ने जाएंगे”, “पढ़ी लिखी नारी,घर की उजियारी”, “शिक्षा की अलख जगाएंगे, स्कूल पढ़ने जाएंगे”एक भी बच्चा छूटा संकल्प हमारा टूटा आदि नारे लगाते हुए गांव का भ्रमण कर नामांकन के लिए जागरूक किया। रैली अंग्रेजी माध्यम उच्च प्राथमिक विद्यालय कोइलरा से आरम्भ होकर चन्द्रपुरा, अलमऊ गांव से होते हुए कोइलरा रेलवे फाटक से पुनः विद्यालय पर आकर समाप्त हुई। रैली में विद्यालय के सभी अध्यापक देवेश कुमार,राकेश कुमार, साधना, सुनीता देवी,सरोजा के साथ अलमऊ प्राथमिक विद्यालय के आलोक शुक्ला, पीएन सिंह, प्राथमिक विद्यालय कोइलरा के सतीश सिंह, सुनील अखिलेश,मीना आदि शामिल रही।





