कांवड़ियों को नशा मुक्ति का संदेश देने के लिए रैली 18 जुलाई को
भदोही। आगामी 18 जुलाई को नशा मुक्ति अभियान महारैली का आयोजन किया गया है। रैली सुंदरबन कटेबना से शुरू होकर जनपद के विभिन्न स्थानों का भ्रमण करेगी। रैली को मां राजलक्ष्मी मंदा द्वारा झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए राजलक्ष्मी मंदा ने पत्रकारों को बताया कि रैली जिले भर का भ्रमण करेगी। रैली विभिन्न स्थानों पर रूककर लोगों को नशा मुक्ति के लिए प्रेरित करेगी। रैली के दौरान कांवरियों को कावड़ यात्रा के दौरान नशे से दूर रहने की सलाह दी जाएगी।
इस दौरान पौधारोपण का बृहद कार्यक्रम तैयार किया गया है। नशा मुक्ति रैली सुंदरबन कटेबना से शुरू होकर ज्ञानपुर स्थित बाबा हरिहरनाथ मंदिर पर समाप्त होगी।
इसी क्रम में “नशा मुक्ति सच्ची भक्ति” के जगत कल्याणकारी नारे द्वारा श्रावण के पवित्र मास में नशा मुक्त कावड़ यात्रा,नशा मुक्त मंदिर परिसर, पर्यावरण सुरक्षा एवं संरक्षण के लिये विश्व को लोक कल्याणकारी सन्देश देने के उद्देश्य से श्री हरिहर नाथ मंदिर ज्ञानपुर, श्री बड़े शिव मंदिर गोपीगंज , श्री बाबा सेमराध नाथ धाम मंदिर,श्री तिलेश्वर महादेव मंदिर, श्री चकवा महावीर मंदिर ज्ञानपुर, बावनबीघा मंदिर सुरियाँवा, एवं श्री हनुमान कुटिया ज्ञानपुर के पुरोहितों/पुजारियों श्री द्वादश ज्योतिर्लिंग संगम क्षेत्र श्री रामजानकी मंदिर (ट्रस्ट )के प्रांगण में आगमन हो रहा है। जिनके द्वारा मंदिर प्रांगण में बृक्षारोपण भी किया जायेगा।





