रामपुर और डेंगूरपुर पीपा पुल सायं छह बजे से रहेंगे बंद, अब नावों के सहारे होगा गंगा पार
सीतामढ़ी। जनपद के डेंगूरपुर और रामपुर गंगा घाटों पर स्थापित पीपा पुलों से रविवार को सायं छह बजे से आवागमन पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा। लोक निर्माण विभाग की ओर से जारी निर्देशों के अनुपालन में यह निर्णय लिया गया है। अब इन दोनों घाटों पर केवल मोटर चालित नावों के माध्यम से गंगा पार की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
इन पीपा पुलों से प्रतिदिन मिर्जापुर, भदोही, वाराणसी, जौनपुर, प्रयागराज सहित अन्य जनपदों के हजारों लोग साइकिल, बाइक, पैदल और हल्के चार पहिया वाहनों के माध्यम से आर-पार होते हैं। ऐसे में पुलों के बंद होने से आमजन को वैकल्पिक मार्ग अपनाना पड़ेगा। पूर्वी छोर से जाने वाले यात्रियों को अब चील्ह (मिर्जापुर) स्थित शास्त्री पुल से होकर तथा पश्चिमी छोर के यात्री प्रयागराज के रास्ते गंगा पार करेंगे, जिससे उन्हें अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ेगी।
अवर अभियंता बी.बी. सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि यह निर्णय मौसम विभाग द्वारा संभावित बारिश, आंधी और तूफान की चेतावनी को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। पीपा पुल अस्थायी संरचना होते हैं और खराब मौसम में इनसे आवागमन जानलेवा साबित हो सकता है। इसलिए समय से पहले एहतियातन यह निर्णय लिया गया है ताकि किसी भी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सके।
स्थानीय प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे विभाग के निर्देशों का पालन करें और सुरक्षित यात्रा के लिए वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें।





