उत्तर प्रदेश

धोखाधड़ी के आरोपी कोटेदार की राशन निरस्त

धोखाधड़ी के आरोपी कोटेदार की राशन निरस्त
*पट्टीबेजाव के राशन कार्ड धारक अब छनौरा ग्राम सभा से लेंगे राशन।*
भदोही। भदोही जिले के सुरियावां विकासखंड में पट्टीबेजाव ग्राम सभा की राशन दुकान जिला अधिकारी के आदेश पर निरस्त कर दिया गया है। इस दुकान की जिम्मेदारी अब छनौरा ग्राम सभा को सौंप दी गई है। समाजसेवी राजेंद्र सिंह ने 2 जुलाई 2025 को जिलाधिकारी को पत्र लिखकर मामले की जानकारी दी थी। पत्र में बताया गया था कि राशन डीलर कमला शंकरपाल पर धारा 419, 420, 467,3/7 के तहत मुकदमा दर्ज था। यह मामला न्यायालय मजिस्ट्रेट भदोही द्वारा निर्देशित किया गया था। सुरियावा थाना अध्यक्ष अजीत श्रीवास्तव ने मामला दर्ज कर विवेचना की थी। पुलिस ने इस मामले की चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर दिया है। जिलाधिकारी शैलेश कुमार ने संपूर्ण जानकारी मिलने के बाद। राशन दुकान निरस्त करने का आदेश दिया। साथ ही उन्होंने कोटेदार के विरुद्ध अभियोग चलाने का भी निर्देश जारी किया है। अब पट्टीबेजाव के राशन कार्ड धारकों का छनौरा ग्राम सभा से जुड़ी दुकान से राशन मिलेगा।
भदोही से ज़ैनुल आब्दीन की रिपोर्ट।

Ad Ad Ad Ad Ad

Most Popular

Get in touch - Email: [email protected]

About Us

“यूपी न्यूज़ 31” देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद!

To Top