सुपर पुलिसिंग के लिए आरक्षी नरेंद्र गोस्वामी को डीआईजी ने किया सम्मानित
बागेश्वर (उत्तराखंड)। सुपर पुलिसिंग के लिए बागेश्वर कोतवाली में आरक्षी नरेंद्र गोस्वामी को गुरुवार को पुलिस उप महानिरीक्षक नैनीताल रेंज द्वारा सम्मानित किया गया है।
लाभ व हानि की परवाह किए बिना कर्तव्य पथ पर निष्ठा तथा ईमानदारी के साथ निरंतर आगे बढ़ने वालों की हर युग व काल में कभी कमी नहीं रही है जो तमाम कठिनाइयां व झंझावातों को झेलते हुए जिंदगी में कुछ कर गुजरने की ठान लेते हैं। ऐसे ही एक उत्तराखंड पुलिस के जवान हैं नरेंद्र गोस्वामी जिन्होंने अपनी निष्ठा व ईमानदारी से पुलिस महकमें में अपनी अलग पहचान बना रखी है।
पुलिस के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि श्री गोस्वामी ने 2 वर्ष तक एसओजी में रहकर मादक पदार्थों की रोकथाम में अहम भूमिका निभायी है। इसके बाद कोतवाली में रहते हुए में हुई चोरी की घटना के पर्दाफाश में अहम किरदार निभाया है। इसी तरह स्मेक तथा चरस के कई मामलों के पर्दाफाश व बरामदगी में मुख्य भूमिका निभाई। बताया जाता है कि पिछले महीने एक व्यक्ति के महंगे आईफोन की खोजबीन कर उसकी वापसी कराकर उन्होंने जनता की खूब वाहवाही लूटी। केलखुरिया में मोबाइल शॉप में चोरी के लगभग 30 मोबाइल बरामद कर चोरों को उन्होंने चुनौती दे डाली कि चोरी जैसी घटना को अंजाम देकर अपराधी को जहन्नुम से भी खोज निकाला जाएगा। छः महीने पहले जेसीबी का मैन पार्ट चोरी हो गया था जिस चोरी का खुलासा कर महकमें में उन्होंने अपनी पहचान बना ली। सुपर पुलिसिंग के लिए नैनीताल के डीआईजी द्वारा उनसे सम्मानित किया गया





