मानसून की पहली बारिश से किसानों को राहत
*भदोही में धान की रोपाई शुरू।*
भदोही। भदोही में मानसून की पहली बारिश ने किसानों के चेहरे पर मुस्कान ला दी है।बीते दो दिनों में मानसून तो था लेकिन बारिश नहीं हो रही थी । कल शाम से शुरू हुई बारिश रात भर जारी रही । विशेष रूप से ऊंचाई वाले क्षेत्रों के लिए ये बारिश वरदान से कम नहीं है। इन क्षेत्रों में नहर का पानी नहीं पहुंच पाता था। जिससे इनकी धान रोपाई नहीं हो पाती थी। अब बारिश के बाद इन किसानों ने धान रोपाई शुरू कर दी है। ममहर,बहुतरा, गोड़ापार, बिसापुर, ऊंचेठा,असनाव,जैसे क्षेत्रों में अच्छी बारिश दर्ज हो गई। स्थानीय किसान लोधई,दिनेश, बिस्सु,अरविंद,अजय यादव,ने बताया कि इस साल उनके क्षेत्र में अच्छी बारिश हुई। हालांकि यह बारिश सामान्य समय से दस दिनों की देरी से आई है। अब धान की रोपाई आसानी से की जा सकती है।
भदोही से जैनुल आब्दीन की रिपोर्ट।





