उत्तर प्रदेश

छुट्टा पशुओं को पड़कर गौशाला में पहुंचाया, सड़क दुर्घटनाओं से मिलेगी राहत

रात में अभियान में नगर पालिका की कार्यवाही
भदोही में छुट्टा पशुओं को पड़कर गौशाला में पहुंचाया, सड़क दुर्घटनाओं से मिलेगी राहत।
भदोही में लंबे समय से छुट्टा पशुओं पशुओं के कारण आम जनता परेशान थी। इन पशुओं से न केवल यातायात बाधित हो रहा था। बल्कि दुर्घटनाओं का भी खतरा बढ़ गया था।इस समस्या के समाधान के लिए नगर पालिका प्रशासन ने शुक्रवार की देर रात एक विशेष अभियान चलाया नगर पालिका के कर्मचारी जुनैद अहमद और अरमान खान ने पशु पकड़ने वाली टीम के साथ मिलकर शहर के विभिन्न इलाकों में घूम रहे छुट्टा पशुओं को सुरक्षित तरीके से पकड़ अभियान के दौरान सड़कों पर घूम रहे गाय, बछड़े, और अन्य पशुओं को ट्रकों में लाद कर नजदीकी गौशाला में सुरक्षित पहुंचाया गया ।नगर पालिका अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। इससे शहर की सड़कों को दुर्घटना मुक्त और स्वच्छ बनाने में मदद मिलेगी । नगर पालिका अध्यक्ष ने शहर वासियों से अपील की है। कि वह पशुओं को सड़क पर ना छोड़े ।उन्होंने कहा कि अगर कोई पशु आवारा घूमता दिखे तो तुरंत सूचना दें । यह कार्रवाई नगर वासियों के लिए राहत लेकर आई है। अब रात की सड़क अधिक सुरक्षित होगी। और छुट्टा पशु गौशाला में बेहतर देखभाल पास सकेंगे।
भदोही से जैनुल आब्दीन की रिपोर्ट।

Ad Ad Ad Ad Ad

Most Popular

Get in touch - Email: [email protected]

About Us

“यूपी न्यूज़ 31” देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद!

To Top