उत्तर प्रदेश

गंगा में डूब रहे दो युवकों में से एक को बचाया, मौके पर पहुंची पुलिस परिजनों में मचा कोहराम

 

भदोही।कोईरोना थाना क्षेत्र के सीतामढ़ी गंगा घाट पर गुरुवार को नहाने गए दो युवकों में से एक
युवक को बचा लिया गया है, जबकि दूसरे की तलाश जारी है। सूचना पाकर मौके पर परिजन भी पहुंच गए थे। बताया जाता है कि पानी में अजय गुप्ता की तलाश कर रही पुलिस को असफलता हाथ लगी थी। कोईरौना थाना क्षेत्र के सीतामढ़ी गंगा घाट पर गुरुवार की दोपहर स्नान कर रहे दो युवक गंगा में डूबने लगे। मौके पर मौजूद एक मछुआरे ने एक युवक को तो डूबने से बचा लिया, लेकिन दूसरा युवक गहरे पानी में चला गया। सूचना पहुंची पुलिस गोताखोरों की मदद से गंगा में युवक की तलाश में जुट गई। कोइरौना थाना क्षेत्र के दरवासी गांव निवासी बृजलाल गुप्ता के दो पुत्र अजय और संजय गड़ेरिया की बारी गांव में अपने बहन के यहां आए थे। उनके साथ मठहा गांव निवासी उनके मौसी का लड़का चंदन गुप्ता भी था। गुरुवार की दोपहर अजय, संजय अपने मौसी के लड़के चंदन और जीजा पिंटू गुप्ता के साथ सीतामढ़ी घाट पर स्नान करने पहुंचे। चारों गंगा में स्नान कर रहे थे। इसी बीच नहाते समय अजय गुप्ता (21) और पिंटू गुप्ता (25) अचानक गहरे पानी मे चले गए और डूबने लगे। दोनों को गंगा में डूबता देख घाट पर मौजूद स्थानीय कलेक्टर मांझी ने गंगा में छलांग लगा दी। डूब रहे पिंटू गुप्ता को बचा लिया, लेकिन अजय गुप्ता गंगा के गहरे पानी में चला गया और लापता हो गया।
सूचना मिलते ही सीतामढ़ी पुलिस चौकी इंचार्ज श्रीप्रकाश मिश्रा अपने सहयोगियों के साथ गंगा घाट पर पहुंचकर डूबे युवक को खोजने के लिए स्थानीय गोताखोरों को लगा दिया है। सूचना पर तहसीलदार ज्ञानपुर अजय सिंह, कानूनगो कौशलेश श्रीवास्तव, लेखपाल दिवाकर यादव, ग्राम सचिव संजय सिंह, प्रधान प्रतिनिधि धर्मेन्द्र सिंह, ग्राम प्रधान दरवांसी शिवशंकर आदि घटनास्थल पर पहुंचे और डूबे युवक की तलाश की जा रही है।

Ad Ad Ad Ad Ad

Most Popular

Get in touch - Email: [email protected]

About Us

“यूपी न्यूज़ 31” देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद!

To Top