उत्तर प्रदेश

राजस्व विभाग और पुलिस की टीम ने जेसीबी से कराया खाली

*राजस्व विभाग और पुलिस की टीम ने जेसीबी से कराया खाली।*
भदोही। भदोही में राजस्व विभाग की टीम ने मंगलवार को एक महत्वपूर्ण कार्रवाई की। ऊंज थाना क्षेत्र के रमईपुर गांव में अवैध रूप से कब्जाई गई भूमिधरी को खाली कराया गया। शिकायतकर्ता ने बताया कि सोभनाथ, मनजीत, और जिलाजीत ने जबरन इस जमीन पर कब्जा कर लिया है। उन्होंने वहां नाद और खूंटा रख दीये थे। विरोध करने पर वे धमकिया देते थे। एडीएम प्रशासन ने मामले को गंभीरता पूर्वक समझा और संयुक्त टीम की कार्रवाई को निर्देश दिए। नायब तहसीलदार भागीरथी के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम ने पुलिस बल और जेसीबी मशीन के साथ यह कार्रवाई की राजस्व निरीक्षक जितेंद्र श्रीवास्तव के अनुसार गांव के निवासी बनवारी ने एडीएम प्रशासन से शिकायत की थी। शिकायत में बताया गया। की आराजी नंबर 13 की 0.0890 हेक्टेयर भूमि उनकी पारिवारिक संपत्ति है। यह भूमि राजस्व के दस्तावेजों में भी दर्ज है। टीम ने सभी अवैध निर्माण हटवा दिए। अतिक्रमणकारियों को भविष्य में ऐसी हरकत ना करने की चेतावनी दी गई। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने विरोध करने वालों पर कड़ी नजर रखी ।
भदोही से जैनुल आब्दीन की रिपोर्ट।

Ad Ad Ad Ad Ad

Most Popular

Get in touch - Email: [email protected]

About Us

“यूपी न्यूज़ 31” देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद!

To Top