निशुल्क स्वास्थ्य शिविर से जनता को लाभ, आर के पटेल
सुरियावां।। गंगोश्री हॉस्पिटल मड़ुवाडीह वाराणसी के सौजन्य से सुरियावा क्षेत्र के भटेवरा में स्थित सिध्दिविनायक हॉस्पिटल एवं चाइल्ड केयर सेंटर में रविवार को निशुल्क कैंप का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि मड़ियांहू विधायक डॉक्टर आरके पटेल एवं विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत सुरियावा चेयरमैन विनय चौरसिया ने कैंप का उद्घाटन किया।
कैंप का उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि निशुल्क कैंप के आयोजन से गरीब तबके के लोगों को इलाज करने में काफी सहूलियत होती है परामर्श व दवा भी मुफ्त में मिलता है। ऐसे आयोजन से गरीबों का भला होता है। कैंप में विशेषज्ञ डॉक्टरो से क्षेत्र से काफी संख्या में लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया एवं दवा लिया। वाराणसी से आए मस्तिष्क एवं मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉक्टर प्रदीप चौरसिया से लोगों ने परामर्श लिया और दवा भी मुफ्त में पाया। इस अवसर पर अस्पताल के प्रबंध निदेशक डॉक्टर कमलेश यादव एवं डॉक्टर सुरेंद्र कुमार मौर्य ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कैंप में डॉक्टर विशेष तिवारी बाल रोग विशेषज्ञ, एवं सुनील यादव हड्डी रोग विशेषज्ञ मौजूद रहे।





