उत्तर प्रदेश

लूट की घटना निकली फर्जी, शिकायतकर्ता फाइनेंस कंपनी का एजेंट गिरफ्तार

 

भदोही।  उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में फाइनेंस कंपनी के कलेक्शन एजेंट के साथ लूट की सूचना मनगढ़ंत व झूठी मिली। पुलिस ने बुधवार को तथाकथित पीड़ित के बाइक की डिग्गी से ही नगदी बरामद कर लिया।
अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर तेजवीर सिंह ने बताया कि नौ अप्रैल 2024 को लगभग आठ बजकर तीस
मिनट पर शहर कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि कारपेट सिटी पुलिस चौकी अंतर्गत आरोहन फाइनेंस कंपनी में कार्यरत एजेंट प्रविंद्र कुमार मिश्रा निवासी मिर्जापुर के साथ लूट हुई है। बदमाश शोल्डर बैग जिसमें 50 हजार रूपया रखा था लेकर फरार हो गए।
घटना के बाद डॉ0 मीनाक्षी कात्यायन, पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा तत्परता पूर्वक कार्यवाही करते हुए क्षेत्राधिकारी भदोही के नेतृत्व में स्वाट व स्थानीय पुलिस टीम का गठन कर मामले के पर्दाफाश का निर्देश दिया गया था।
पुलिस टीम द्वारा घटना की गहनता से जांच व पूछताछ में ज्ञात हुआ कि तथाकथित पीड़ित प्रविंद्र कुमार मिश्रा द्वारा अपने मित्र का लोन जमा करने के लिए पैसा हड़पने की नियत से पुलिस को लूट की झूठी व मनगढ़ंत सूचना दिया गया है। पुलिस ने तथा कथित पीड़ित के मोटरसाइकिल की डिग्गी से पचास हजार रूपए बरामद कर लिया। मनगढ़ंत व झूठी सूचना देकर पुलिस को गुमराह करने के आरोपी प्रविंद्र कुमार मिश्रा निवासी मिर्जापुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

Ad Ad Ad Ad Ad

Most Popular

Get in touch - Email: [email protected]

About Us

“यूपी न्यूज़ 31” देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद!

To Top