दानिश सिद्दीकी फैंस क्लब के जेरे एहतमाम यौमे आशूरा के दिन रोजेदारों को कराया गया रोजा इफ्तार…
लगाई गई शर्बत की सबील बाटा गया लंगर…
भदोही।। हर साल की तरह इस साल भी दानिश सिद्दीकी फैंस क्लब के मेम्बरानो ने यौमे आशूरा के दिन जुलूस में शामिल रोजेदारों को कराया रोजा अफ्तार अजाने मगरिब की सदाए गूंजते ही सभी रोजेदारों ने खुजुर और शर्बत से किया इफ्तार जुलूस जैसे के मालिकाना मोहल्ला पहुँचते ही दानिश सिद्दीकी व उनके सभी हमराह दस्तरख्वान बिछा कर रोजेदारों की खिदमत में लग गए साथ ही साथ जुलूस में शामिल अकीदतमंद व दूर दराज से आई आवाम के लिए शर्बत की सबील के साथ लंगर का किया एहतमाम जहाँ लोगों ने शर्बत पीकर अपने गले को ठंडक दी
इस मौके पर दानिश सिद्दीकी फैंस क्लब के संस्थापक पूर्व सभासद दानिश सिद्दीकी,परवेज़ अंसारी परवेज़ कार्पेट,सैयद ज़ाकिर हुसैन,रियाज़ खान,गुलज़ार खान,छोटू कट्टा खान,ज़फर आदिल,सैयद समीत, शमशाद सिद्दीकी चंदू,सैयद शम्स,एहतेशाम खान,गुड्डू सिद्दीकी मास्टर,,मिंटू सिद्दीकी,हुसैन अली,हसन अली,साबिर खान,अर्सलान खान,नुमान सिद्दीकी,अरक़म दानिश सिद्दीकी,चांद खान,वारिस खान,अनस सिद्दीकी शम्शी टूर एन्ड ट्रेवल्स,दानिश खान बालू,रेहान हाशमी,बेलाल बेग,सैयद हुजैफा,अयान सिद्दीकी,नाज़िम सिद्दीकी,मोनू सिद्दीकी, सैयद रहमान हुसैन,सैयद कामरान,अमजद खान, शमशाद हसन खान,आदिल सिद्दीकी,चांद खान,मेराज खान,नूर आलम,रूमान खान,शाहबाज़ खान,वारिस अली,अदनान जाफरी,वारिस खान आदि सैकड़ो फैन्स क्लब के साथियों ने यौमे आशूरा जलूस में शामिल सभी रोज़ेदारों की खिदमत में लगे रहे और जलूस को आगे बढ़ाने और शकुशल सभी ताज़िया व अलम जलूस को कर्बला में पहुचाने में लगे रहे।





