आरएसएस विद्यार्थी कार्य विभाग ने बलिदान दिवस पर निकाली साहसिक यात्रा
सुरियावां।। राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ के स्वयं सेवकों द्वारा बड़ी संख्या में रविवार को जनपद के प्रत्येक नगर खंड सुरियावां, ज्ञानपुर गोपीगंज होते हुए एकत्रित होकर सेमराधनाथ के लिए रवाना हुए|
साहसिक साइकिल यात्रा कार्यक्रम का काशी प्रान्त महाविद्यालय विद्यार्थी कार्य प्रमुख शशांक जी ने नेतृत्व किया।स्वयं सेवकों को सम्बोधित करते हुए शशांक जी ने कहा कि कार्यक्रम के द्वारा ओजपूर्ण बौद्धिक से युवा विद्यार्थियों में नई ऊर्जा का संचार हुआ।उन्होंने कार्यक्रम में 23 मार्च बलिदान दिवस को भगत सिंह,राजगुरु और सुखदेव के बलिदान को स्मरण किया।
आरएसएस जिला प्रचारक कमलेश जी ने ज्ञानपुर दुर्गागंज त्रिमुहानी से साहसिक यात्रा को भगवा ध्वज दिखाकर रवाना किया।
इस मौके पर आशीष जिला विद्यार्थी कार्य प्रमुख, हर्षित जिला महाविद्यालय कार्य प्रमुख, नगर प्रचारक ज्ञानपुर दिपेश जी,नगर प्रचारक भदोही सच्चिदानंद ,आयुष, प्रियांशु,आर्यन,प्रिंस,गुलशन,गणेश,अर्पित,सिद्धार्थ,हर्षवर्धन,सुंदरम,पवन,केशव और सैंकड़ों की संख्या में युवा उपस्थित रहे|





