खाता धारक के बैंक खाते में अचानक आए एक खरब रुपए
भदोही। सुरियावां ग्रामीण बैंक आप बडौदा की शाखा में शुक्रवार को अचानक एक खरब रुपए आने से हड़कंप काम बच गया।
बैंक ऑफ़ बडौदा ग्रामीण शाखा सुरियावां के प्रभारी मैनेजर आशीष तिवारी ने बताया कि दुर्गागंज के अर्जुनपुर गांव निवासी भानु प्रताप बिंद का बैंक में केसीसी खाता है। जिस पर उसने कृषि कार्य के लिए लोन ले रखा है। खाता काफी दिनों से एनपीए चल रहा है।
शुक्रवार को अचानक उसके खाते में 99, 999 495 999.99( निन्यानबे अरब, 99 करोड़ 94 लाख 95 हजार 999 रूपए) शो करने लगे। खाता धारक के खाते में अचानक इतनी बड़ी रकम आने से खुद वह परेशान हैं। बैंक खाते को होल्ड कर मामले की जांच की जा रही है। खाता धारक को बुलाकर मामले के विषय में जानकारी हासिल करने का प्रयास किया जा रहा है। घटना की सूचना इनकम टैक्स विभाग को भेज दी गई है। मामले में अभी जांच जारी है





