उत्तर प्रदेश

पंखे से फांसी लगाकर सहज जनसेवा केंद्र संचालक ने दी जान

भदोही जिले के सुरियावां क्षेत्र में सहज़ जनसेवा केंद्र संचालक ने बुधवार की रात फांसी के फंदे पर लटक कर जान दे दी।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिले के सुरियावां थाना क्षेत्र
अंतर्गत ग्राम चकगुमानी में सहज जन सेवा केन्द्र संचालक द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। मामले की जांच की जा रही है। बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के चकगुमानी गांव में खेतई प्रजापति का कटरा है। कटरे में किराए पर कमरा लेकर सर्वेश (25) पुत्र अमरेश चंद्र निवासी साहसीपुर, थाना ऊंज, जनपद भदोही द्वारा सहज जन सेवा केंद्र संचालित किया जा रहा था। बुधवार की रात में सर्वेश खाना खाकर कमरे में सो गया। सुबह देर तक न उठने पर स्थानीय लोगों ने खिड़की से देखा तो मफलर से पंखे में उसका शव लटक रहा था। आनन-फानन में घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर स्थानीय पुलिस द्वारा फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है।

Ad Ad Ad Ad Ad

Most Popular

Get in touch - Email: [email protected]

About Us

“यूपी न्यूज़ 31” देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद!

To Top