नारायणी कटरा मे मनाई गई संत शिरोमणि की जयंती
ससजपा ने संत जी के चित्र पर किया माल्यार्पण
गोपीगंज नगर के नारायणी कटरा मे संत शिरोमणि रविदास जी की जयंती धूमधाम से मनाई गईl सर्व समाज जनहित पार्टी द्वारा आयोजित जन्मोत्सव का शुभारंभ संत शिरोमणि रविदास एवं बाबा भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर राष्ट्रीय अध्यक्ष विभूति नारायण सिंह ने कियाlपूर्व की भांति आयोजित कार्यक्रम मे श्री सिंह ने रविदास जी को नमन करते हुए कहा कि उनके जीवन से लोगों को प्रेरणा लेनी चाहिएl उन्होंने भक्ति मार्ग के जरिए देश में जाति पाति धर्म ऊंच-नीच के भेदभाव को समाप्त करने का काम किया था ऐसे संत शिरोमणि को शत शत नमन करता हूंlलोगों से उनके सिद्धांतो को आत्मसात करने और उनके दिखाए मार्ग पर चलकर जीवन को कृतार्थ करने का आह्वान कियाlइस मौके पर सिंटू शुक्ला,रामानुज त्रिपाठी, सतीश पांडेय,भूइधर शुक्ला,राम रसीले,प्रमोद कुमार,रामबाबू व अन्य मौजूद रहेl





