*भदोही में मेडिकल स्टोर्स पर छापेमारी:*
*4 दवाओं के नमूने जांच को भेजे,10 दवाओं की बिक्री रोकी।*
भदोही। भदोही- वाराणसी कावड़ यात्रा मार्ग पर श्रद्धालुओं को सुरक्षित दवाएं उपलब्ध कराने के लिए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने चेकिंग अभियान चलाकर छापेमारी किया है। औषधि निरीक्षक कुमार सौमित्र ने मिश्र मेडिकल स्टोर ,राधेश्याम मेडिकल स्टोर,हरिओम मेडिकल स्टोर,और मिश्रा मेडिकल हॉल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान 4 दवाओं के नमूने गुणवत्ता जांच के लिए गए। साथ ही 10 प्रकार की दवाओं की खरीद-बिक्री पर रोक लगा दी गई। मेडिकल स्टोर संचालकों को 7 दिन में मांगे गए दस्तावेज जमा न करने पर लाइसेंस निलंबित करने की चेतावनी दी गई है। औषधि निरीक्षक ने बताया कि लैब रिपोर्ट आने के बाद औषधि एवं सौंदर्य प्रसाधन अधिनियम-1940 के तहत आगे की कार्यवाही की जाएगी। सभी दवा विक्रेताओं को निर्देश दिया गए कि नार्कोटिक दवाएं केवल डॉक्टर के पर्ची पर ही बेचे। नियम तोड़ने वालो पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी। छापेमारी के दौरान क्षेत्र में हड़कंप मचा रहा। कुछ मेडिकल मालिकों ने अपनी दुकान बंद कर दी थी।
भदोही से ज़ैनुल आब्दीन की रिपोर्ट।





