पर्यावरण और स्वास्थ्य जागरूकता का संदेश लेकर सराय जगदीश पहुंची साइकिल यात्रा
शरीर को स्वस्थ पर्यावरण को स्वच्छ बनाना जरुरी – अताउल
भदोही साइकिलिंग क्लब की ओर से निकाली गई साइकिल यात्रा में शामिल होकर सराय जगदीश के प्रधान प्रतिनिधि श्रीधर यादव व समाज सेवी शमीम अली ने लोगों को स्वस्थ जीवन के साथ स्वच्छ वातावरण का संदेश दिया,कहा कि साइकिलिंग से हम अपने को स्वस्थ रखने के साथ पर्यावरण को स्वच्छ रख सकते हैं।साइकिल यात्रियो ने कई गांव का भ्रमण कर नगर व गांव को स्वस्थ व स्वच्छ बनाने का नारा दियाl
क्लब के अध्यक्ष अताउल अंसारी के नेतृत्व में राष्ट्रीय राजमार्ग चौराहा से निकाली गई यात्रा का शुभारंभ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के वरिष्ठ चिकित्सक डा.एस
एस.यादव व समाज सेवी बेचन सिंह ने किया।साइकिल यात्रा पड़ाव,पावर हाऊस, चकपड़ौना,छतमी होते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सराय जगदीश पहुंची।प्रधान प्रतिनिधि यादव व समाज सेवी शमीम ने सभी का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि साइकिलिंग क्लब का काम सराहनीय है।कहा कि साइकिल चलाने से हमारे शरीर का व्यायाम होता है और हम बिमारियो से बचे रहेगे। ऐसे में भदोही साइकिलिंग क्लब का यह अभियान बहुत ही प्रशंसनीय और सराहनीय है। हमलोग भी कोशिश करेंगे की इस तरह के कार्यक्रम अपने गांव में भी किया जाए जिससे सभी योग, व्यायाम, साइकिल चलाना, पैदल टहलना, खेलकूद आदि को लेकर प्रेरित हो और हमारा समाज स्वस्थ रहे।
सभी ने मिलकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में के कैंपस में 5 पौधे लगाया और सभी को इसके फायदे बताये गए।साइकिल यात्री आस पास गांव का भ्रमण कर वृक्ष लगाओ पर्यावरण बचाओ,वृक्षों की जब करोगे रक्षा,तभी बनेगा जीवन अच्छा,हिंदुस्तान जिंदाबाद,स्वस्थ रहे मस्त रहे, करो योग रहो निरोग, हम सबने ये ठाना है उत्तर प्रदेश को स्वस्थ्य बनाना है,सुबह की हवा सौ रोगों की दवा का नारा लगाते हुए लोगों को स्वास्थ्य और पर्यावरण के बारे में जागरूक किया।
साइकिल यात्रा में शमीम अली, सरफराज अहमद,मुश्ताक अंसारी, वकील अहमद, सद्दाम अंसारी,महमूद आलम,राजीव जायसवाल, प्रमोद मौर्य, अबरार हाशमी,प्रवीण सिंह टंडन, हसनैन अली,शादाब हाशमी, महेंद्र यादव, कमलेश कश्यप, इम्तियाज अहमद, मैनू अली, अमन गुप्ता, फैज अली, अबू हुरैरा अंसारी,अबू दर्दा अंसारी, सादाब अली, सुहैल, सलाऊ,अनीस हाफिज, महताब आलम,चांद,अयान, मो इदरीश,जिब्राइल शाह, कल्लन शाह आदि रहे।





