*सरफिरा आशिक पवन पांडेय चढ़ गया टावर पर।*
*घंटों मशक्कत के बाद दोपहर 1.15 बजे टावर से उतरा*
भदोही। भदोही कोतवाली क्षेत्र के सालिमपुर में मोबाइल के टावर पर चढ़ा फिल्म शोले के वीरू टाइप आशिक याकूबपुर निवासी पवन पांडेय दोपहर लगभग 1:15 बजे खुद से टावर से नीचे उतर आया। हालांकि उसके उतरने के पीछे पुलिस की घंटो की मेहनत रही।
पुलिस उपाधीक्षक अशोक मिश्रा ने बताया कि उसको उतारने के लिए एक ‘फेक’ लड़की से बात कराई गई। तमाम तरह से समझाया गया तब जाकर वह नीचे उतरने के लिए स्वयं तैयार हुआ। बताया कि उसको इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से प्रेम का चस्का लग गया था, इंस्टाग्राम पर ही उससे चैट करता था, ना उससे कभी मिला था और ना तो उस लड़की को देखा था। बताया उसके विरुद्ध शांति भंग की धारा में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
भदोही से ज़ैनुल आब्दीन की रिपोर्ट।







