आगामी चार-पांच दिनों में मौसमी बारिश के आसार बढ़े
भदोही। गर्मी का आलम यह है कि सूर्य की तपिश पिछले लगभग सभी रिकॉर्ड को ध्वस्त कर चुकी है। इधर दो दिनों से मौसम के मिजाज में आए बदलाव से थोड़ी राहत मिली है। मौसम विशेषज्ञों की मानें तो अगले चार-पांच दिन में मौसमी बारिश की शुरुआत के साथ लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है।
कृषि मौसम विशेषज्ञ डॉ सर्वेश कुमार बरनवाल ने बताया कि अगले चार दिनों के दौरान महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, उड़ीसा, तटीय आंध्र प्रदेश और उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी के कुछ हिस्सों, पश्चिम बंगाल गंगा के मैदानी इलाकों के कुछ हिस्सों, उप हिमालयी पश्चिम बंगाल के शेष और बिहार के कुछ हिस्सों में दक्षिण पश्चिम मानसून के आगे बढ़ाने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं, तथा उत्तर बिहार से पश्चिम बंगाल के गंगा के मैदानी इलाकों के दक्षिणी हिस्सों तक 1.5 किलोमीटर औसत समुद्र तल पर एक उत्तर दक्षिणी गर्त (ट्रफ) भी बना हुआ है जिसके कारण आगामी दिनों में भदोही जनपद में हल्की बारिश का क्रम देखा जा सकता है। दिन में तापमान में 4 से 5 डिग्री सेल्सियस की कमी के आसार हैं आगामी दिनों में आद्रता वाली (उमस भरी) गर्मी का प्रभाव देखा जा सकता है। दिन में तापमान 38 से 42 डिग्री सेल्सियस के बीच तथा रात में 28 से 32 डिग्री सेल्सियस दर्ज होने के आसार हैं। जून के अंतिम सप्ताह में माध्यम से भारी बारिश की स्थिति मानसून के उत्तर प्रदेश में प्रवेश की संभावना प्रबल है





