उत्तर प्रदेश

नियुक्ति पत्र वितरण समारोह के लिए रवाना हुए चयनित पुलिस अभ्यर्थी

भदोही जनपद से चयनित पुलिस आरक्षी भर्ती-2023 के अभ्यर्थियों को लखनऊ में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण समारोह के लिए ब्रीफ कर शनिवार को शुभकामनाओं के साथ रवाना किया गया।
पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि पुलिस आरक्षी भर्ती-2023 में भदोही जिले से 295 अभ्यर्थी चयनित हुए हैं। जिसमें 261 पुरुष एवं 34 महिला अभ्यर्थी शामिल हैं। कुल 06 बसों द्वारा पुरुष एवं 01 बस द्वारा महिला अभ्यर्थियों को शनिवार को लखनऊ के लिए रवाना किया गया। चयनित अभ्यर्थियों को लखनऊ में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रवानगी से पहले पुलिस लाईन
ज्ञानपुर में सभी अभ्यर्थियों व ड्यूटी में लगे पुलिस बल को आवश्यक ब्रीफिंग दी गई। ब्रीफिंग में चयनित अभ्यर्थियों, उनके परिवहन हेतु निर्धारित बस चालकों, ड्यूटी पर नामित पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों एवं अन्य सहयोगी स्टाफ को यात्रा व्यवस्था, सुरक्षा, अनुशासन तथा समयबद्ध संचालन से संबंधित विस्तृत दिशा-निर्देश दिए गए।भीषण गर्मी के दृष्टिगत आवश्यक वस्तुओं जैसे पानी की बोतल, ग्लूकोन-डी आदि अभ्यर्थियों को साथ रखने एवं प्रत्येक बस में फर्स्ट एड किट की व्यवस्था की गई। पुलिस अधीक्षक ने सभी चयनित अभ्यर्थियों को उनकी सफलता पर शुभकामनाएं दी।

Ad Ad Ad Ad Ad

Most Popular

Get in touch - Email: [email protected]

About Us

“यूपी न्यूज़ 31” देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद!

To Top