उत्तर प्रदेश

काशी नरेश महाविद्यालय में संगोष्ठी आयोजित

काशी नरेश महाविद्यालय में संगोष्ठी आयोजित
*प्राचार्य प्रोफेसर ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं उपस्थित रहे।*
भदोही। भदोही के ज्ञानपुर में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई के जन्म शताब्दी समारोह वर्ष के अंतर्गत काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ज्ञानपुर में सोमवार को भारत की विदेश नीति एवं अटल जी विषयक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ0 रमेश चंद्र यादव ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। उन्होंने अटल जी को याद करते हुए उनके वैश्विक योगदान की चर्चा की। कार्यक्रम के संयोजक प्रोफेसर बाल्केश्वर में विषयक स्थापना करते हुए अटल जी की सशक्त विदेश नीति और उदारवादी छवि पर प्रकाश डाला। संगोष्ठी के मुख्य वक्ता अर्थशास्त्र विभाग के वीरेंद्र कुमार ने अपने संबोधन में बताया कि 1998 में प्रधानमंत्री बनने के बाद अटल जी ने परमाणु परीक्षण को पूरा करने का फैसला लिया। इससे भारत उन्नत परमाणु शक्ति संपन्न राष्ट्र बन सका। साथ ही उन्होंने अपनी उदारवादी छवि दिखाते हुए पड़ोसी देशों के साथ मैत्रीपूर्ण संबंधों को मजबूत किया विशिष्ट वक्ता डॉ रजनीश द्विवेदी ने अटल जी को कवि के साथ-साथ राष्ट्र के सुरक्षा हेतु योगदान करने वाला योद्धा बताया। कार्यक्रम का संचालन और धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम के सह संयोजक डॉ आशुतोष कुमार श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के डॉ0, रिचा डॉ0 यतिशेंद्र ,डॉ0 श्री प्रकाश तिवारी ,डॉ0 प्रभात शंकर द्विवेदी डॉ0 सिद्धार्थ ,डॉ0 जय सिंह डॉ0 स्मृति सिंह, डॉ0 श्रेया उपाध्याय, डॉ महेंद्र यादव डॉ0 रमेश सरोज, डॉ0 ज्योति मौर्य,डॉ0 शिखा ,डॉ0 ज्योति यादव ,डॉ0 देवेश डॉ0 दीपाली, सहित अन्य प्राध्यापक और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
भदोही से ज़ैनुल आब्दीन की रिपोर्ट।

Ad Ad Ad Ad Ad

Most Popular

Get in touch - Email: [email protected]

About Us

“यूपी न्यूज़ 31” देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद!

To Top