वक्फ संसोधन सुधार जन जागरण अभियान के तहत संगोष्ठी
वक्फ संशोधन सुधार जन जागरण अभियान के अंतर्गत आज विधानसभा औराई में एक महत्वपूर्ण विषय की संगोष्ठी संपन्न हुई इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व वाराणसी के मेयर कौशलेंद्र सिंह पटेल विशिष्ट अतिथि हूमा बानो पूर्व राष्ट्रीय अल्पसंख्यक मोर्चा सदस्य इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष दीपक मिश्रा संचालन कार्यक्रम का राजेंद्र दुबे ने किया पूरे जिले के संयोजक बालदत्त पांडेय की उपस्थिति में संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि कौशलेंद्र सिंह पटेल ने कहा विधेयक 2025 भारतीय लोकसभा में 8 अगस्त 2024 को पेश किया गया विधेयक में 1923 के मुस्लिम वक्फ अधिनियम को रद्द करने और 1995 के वक्फ अधिनियम मैं संशोधन करने का प्रस्ताव रखा गया था विधेयक में पुराने कानून में 44 संशोधन लाने और संशोधित कानून को समेकित वक्फ प्रबंधन सशक्तिकरण दक्षता और विकास अधिनियम 1995 नाम देने का प्रस्ताव है वाराणसी के 115 साल पुरानी यूपी कॉलेज पर लखनऊ वक्फ बोर्ड ने ठोक दावा मचा बवाल कर्नाटक वक्फ बोर्ड भूमि घोटाला 2 लाख करोड़ की चोरी 2012 की एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि कर्नाटक में 22.000 एकड़ में भूमि को बेच दी गई 2006 की सच्चर कमेटी रिपोर्ट ने कांग्रेस सरकार की बिफलता का उजागर किया जिसके अनुसार मुसलमान की स्थिति शिक्षण नौकरियों और सरकारी सेवाओं में दलितों से भी खराब होगई जिला अध्यक्ष दीपक मिश्रा ने कहा 90% वक्फ बोर्ड की संपत्ति गरीब भाई मुसलमान भाइयों का हक मारा गया था जिसको भारतीय जनता पार्टी की सरकार मुसलमान भाइयों को पक्ष में करने का कानून बनाया जिससे आने वाले समय में मुसलमान भाइयों को और सुविधा मिलेगी उपस्थित सिराज अख्तर, रेशमा मोहम्मद, इरफान, गुफरान, जावेद, अखिलेंद्र सिंह बघेल चिंटू आदि लोग उपस्थित रहे





