अंतर्राष्ट्रीय श्रम दिवस पर आयोजित की गई संगोष्टी
भदोही, 1 मई। अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर गुरुवार को एक गोष्ठी का आयोजन होटल आनंद नई बाजार भदोही में ईट भट्ठा निर्माता संघ एवं श्रम विभाग भदोही के संयुक्त तत्वधान में आयोजित किया ।
इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री रवि पाटोदिया वरिष्ठ कालीन निर्यातक भदोही उपस्थित रहे उन्होंने कहा कि सर्वप्रथम श्रमिकों को जागरूक और शिक्षित होना पड़ेगा जिससे वह अपने अधिकारों को जान सकेंगे और उसको प्रयास कर प्राप्त कर सकेंगे इसी क्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री पुनीत मेहरा प्रबंधक वुडवर्ड पब्लिक स्कूल भदोही रहे उन्होंने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए श्रमिकों के हितों की रक्षा के लिए सबको संकल्पित होने की बात कही गई कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री मिठाई लाल दुबे अध्यक्ष ईट निर्माता संघ भदोही द्वारा किया गया। इस अवसर पर उनके द्वारा जनपद भदोही में ईट भट्टों पर कार्यरत मजदूर के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए बताया गया कि शासन के निर्देश पर हिट वेव को देखते हुए पेय पदार्थ की व्यवस्था सभी भट्ठों पर किया जा रहा है इसी क्रम में श्री जेपी सिंह श्रम प्रवर्तन अधिकारी एवं प्रभारी सहायक श्रम आयुक्त भदोही द्वारा श्रमिकों को विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए एवं उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए श्रमिक पंजीयन नवीनीकरण तथा योजनाओं के हित लाभ का लाभ लेने की बात कही गई तथा मात्र 20 रुपए खर्च कर पंजीकरण करा सकते है ।साथ ही प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना एवं एनपीएस ट्रेडर्स के अंतर्गत पेंशन 18 से 40 वर्ष के आयु के सभी लोग पेंशन में अपना भाग ले सकते हैं इसके लिए सीएससी पर जाकर पंजीकरण करा सकते है। इस अवसर पर हीट वेव से बचाव के उपाय के संदर्भ में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की गई।
गोष्ठी मे उपस्थित श्री मेवा लाल यादव उपाध्यक्ष ईट भट्ठा संघ श्री तहसीलदार सिंह श्री हृदय नारायण सिंह श्री अरुण माहेश्वरी श्री विशाल कुमार महेश्वरी श्री नारायण गुप्ता राजेश चौरसिया विनय दुबे सभापति दुबे जलील अहमद मन्ना यादव श्री मुन्नू मौर्य बृजेश कुमार न्याय नेटवर्क भदोही इस अवसर पर ईट भट्ठा स्वामी उनके प्रतिनिधि सहित बड़ी संख्या में मजदूर उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन इंद्रजीत तिवारी द्वारा किया गया





