वरिष्ठ कांग्रेसी एवं समाजसेवी डॉ0 सगीर हसन सुपुर्दे खाक
भदोही (उत्तर प्रदेश)। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व प्रमुख समाजसेवी डाक्टर सगीर हसन खान को सुपुर्द खाक किया गया
आज बाद नमाज मगरिब ज्ञानपुर के कब्रिस्तान के पास ईदगाह मे उनकी जनाज़े की नमाज अदा किया गया। इसके बाद कब्रिस्तान मे सुपुर्द खाक किया गया जिसमे सैकड़ो की संख्या मे विभिन्न राजनीतिक व सामाजिक संगठन के लोगो के अलावा अधिवक्ता, पत्रकार, शिक्षक, व्यपारी व दुकानदार शामिल हुए।
सुपुर्द खाक करने से पहले बडी संख्या मे कांग्रेसी उनके आवास पर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त किया।
जनाज़ा को कब्रिस्तान ले जाने से पहले कांग्रेसियो ने उनके आवास पर उनके जनाज़े पर कांग्रेस का झंडा चढाकर व फुल चक्र रखकर सलामी दी एव दो मिनट मौन रहकर उन्हे खिराज-ए-अकीदत पेश किया तथा कांग्रेसी जनाज़े को कंधा देते हुए कब्रिस्तान पहुंचे।
इस मौके पर पूर्व सांसद स्व अज़ीज इमाम के बेटे भदोही लोक सभा के कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी सरताज इमाम, वरिष्ठ कांग्रेस नेता जगदीश पासी, जिलाध्यक्ष वसीम अंसारी, पूर्व जिलाध्यक्ष अब्दुल माबूद खां, निवर्तमान प्रदेश सचिव व कोआर्डिनेटर कर्मचन्द्र बिन्द, मुशीर इकबाल, नाजिम अली, जफर खां, राजेश दूबे, सुरेश उपाध्याय, राजेश्वर दूबे, स्वालेह अंसारी, जान मोहम्मद, संतोष कुमार धोबी, परवेज हाशमी,कांग्रेस नेता जफर खान (मिर्जापुर ) आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे





