उत्तराखण्ड

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने वीर शहीदों के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित कर दी भावभीनी श्रद्धांजलि

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने वीर शहीदों के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित कर दी भावभीनी श्रद्धांजलि

कोटद्वार, पौड़ी। देश की रक्षा के लिए जम्मू कश्मीर के कठुआ में आतंकी हमले में जनपद पौड़ी गढ़वाल के ग्राम कर्तिया (नोदानु ), तहसील रिखणीखाल निवासी कमल सिंह एवं ग्राम -डोबरिया, तहसील रिखणीखाल निवासी अनुज नेगी 8 जुलाई की रात्रि आतंकी हमले में देश के लिए शहीद हो गये थे। 9 जुलाई को शहीद कमल सिंह एवं अनुज नेगी के पार्थिव शरीर को भारतीय सेना के हेलीकॉप्टर से कोटद्वार लाया गया। जहां से उनके पार्थिव शरीरों को आज उनके पैतृक निवास स्थानों ले जाया गया। उनके पैतृक गांव में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह तथा अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार श्रीमती जया बलोनी आदि द्वारा समस्त पौड़ी पुलिस परिवार की ओर से शहीद वीर जांबाज स्व0 कमल सिंह एवं स्व0 अनुज नेगी को पुष्प अर्पित कर नम आंखों से श्रद्धांजलि दी गई। वीर जांवाज स्व0 कमल वर्ष 2007 एवं वीर जांबाज स्व0 अनुज वर्ष 2018 में भारतीय सेना की 22वीं गढ़वाल राईफल में भर्ती हुए थे। आज पूरा देश इस प्रकार की घटना से बहुत दुखी है। दूसरी ओर ऐसे वीरों से देश खुद को गौरवान्वित महसूस करता है। उत्तराखण्ड पुलिस परिवार इस दुःख की घड़ी में शहीद परिवारों के साथ है एवं भगवान से प्रार्थना करते है कि शहीद वीर जांबाज स्व0 कमल सिंह एवं स्व0 अनुज नेगी के परिजनों को इस असीम दुःख को सहन करने की शक्ति दें एवं दिवगंत आत्माओं को शान्ति प्रदान करें।

Ad Ad Ad Ad Ad

Most Popular

Get in touch - Email: [email protected]

About Us

“यूपी न्यूज़ 31” देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद!

To Top