वध के लिए ले जाए जा रहे सात दर्जन पशु बरामद, आठ पशु तस्कर गिरफ्तार
भदोही जिले के औराई थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार की भोर में मुखबीर की सूचना पर पुलिस ने दो कंटेनर से 85 पड़वा बरामद कर आठ पशु तस्करों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिले के औराई थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे पर जांच के दौरान 85 पड़वा व पड़िया के साथ आठ पशु तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। बताया जाता है कि मुखबिर की सूचना पर कोतवाल अजय श्रीवास्तव ने नेशनल हाईवे पर घेराबंदी कर बुधवार की भोर में दो कंटेनर को पकड़ कर उसमें से कुल 85 पड़वा व पड़िया बरामद किया। एक कंटेनर बाबूूराम से पकड़़ी गई जिसमें 55 तथा दूसरी कोठरा से पकड़ी गई उसमें 30 जानवर बरामद किए गए। इस दौरान पशु तस्करों वकील (38) निवासी वर्णवा, थाना विनोली, जिला बागपत, बेलाल (26)निवासी सरूरपुर, थाना शेरशाह, जिला मेरठ, मो.काशिम (27) निवासी साहपुर, थाना शेषपुर, जिला अमरोहा, तनजीत (24) पुत्र अकबर जिला अमरोहा, मतलून बररहवां, थाना बिनौले, जिला बागपत,
नसीम (36) निवासी अल्लापुर, थाना अल्लापुर, जिला मुरादाबाद, स्वेज (27) व नईम (45) निवासीगण वर्णना, थाना बिनौली, जिला बागपत व नईम (45) निवासी विनौली के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया





