शर्मा वॉच हाउस के मालिक राजेंद्र प्रसाद शर्मा की एक्सीडेंट में मौत
सुरियावा के अशोक नगर निवासी शर्मा वॉच हाउस के मालिक राजेंद्र प्रसाद शर्मा उम्र 72 वर्ष कल रविवार को बाइक से वहीदा की तरफ से जंगीगंज जा रहे थे वहीदा मोड़ के पास 11:00 बजे दिन में किसी वाहन ने टक्कर मार दिया जिससे यह गंभीर रूप से घायल हो गए इसके बाद परिजन को को फोन करके किसी ने जानकारी दी तो इन्हें निजी हॉस्पिटल पांडेयपुर वाराणसी ले जाया गया जहां इलाज के दौरान आज सुबह उनकी मौत हो गई इसके बाद शव एंबुलेंस से घर लाया गया परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल रहा नगर के लोग आश्चर्यचकित रह गए यह क्या हो गया एक समाजसेवी व्यक्तित्व के थे अचानक प्रभु के प्यार हो गए इनके घटना को सुनकर नगर के अध्यक्ष विनय चौरसिया पूर्व अध्यक्ष नंदलाल गुप्ता तहसील उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष शेषधर गुप्ता , अवधेश उमर, डॉक्टर चंद्रेश मौर्य राकेश मौर्य मनोज साहू, रामराज विश्वकर्मा, मदन अंकित, रवि, और बाजार के संभ्रांत लोग नागरिक गढ़ काफी संख्या में घर पहुंचे और गहरा शोक व्यक्त किया गया इनके तीन लड़के और चार लड़कियां हैं एक लड़के की मात्र शादी होना बाकी है बाकी सब की हो गई है उनकी पत्नी उनका रो-रो कर बुरा हाल है।





