धूमधाम से मनाई गई शास्त्री व गांधी जी की जयंती
भदोही। जिला कांग्रेस कमेटी भदोही के तत्वावधान में गुरुवार को कैम्प कार्यालय मशाल रोड भदोही पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, देश के द्वितीय प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी एवं प्रसिद्ध स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. मसूरियादीन पासी जी की जयंती बड़े ही श्रद्धा एवं उत्साह के साथ मनाई गई।
कार्यक्रम का शुभारंभ माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। इसके उपरांत एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें वक्ताओं ने गांधी जी एवं शास्त्री जी के आदर्शों तथा स्व. मसूरियादीन पासी जी के योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला।
जिलाध्यक्ष वसीम अंसारी ने कहा कि महात्मा गांधी ने सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलते हुए पूरे विश्व को नया रास्ता दिखाया, वहीं लाल बहादुर शास्त्री जी का ‘जय जवान-जय किसान’ का नारा आज भी देश की आत्मा है। स्व. मसूरियादीन पासी जी ने स्वतंत्रता आंदोलन में अपना अमूल्य योगदान देकर भदोही की धरती को गौरवान्वित किया।
जिला उपाध्यक्ष मुशीर इकबाल व श्री मसूद आलम ने कहा कि आज के समय में गांधी और शास्त्री जी की विचारधारा को अपनाना ही देश की सच्ची सेवा है।
जिला उपाध्यक्ष श्री सुरेश गौतम व श्री सुबुकतगीन अंसारी ने भी अपने वक्तव्य में कहा कि गांधी और शास्त्री जी के जीवन से प्रेरणा लेकर ही हम समाज में भाईचारा, समानता और न्याय की स्थापना कर सकते हैं।
इस अवसर पर श्रीमती शबाना खातून, मनोज गौतम, राजेन्द्र प्रसाद मौर्य, कलीमुल्लाह अंसारी , स्वालेह अंसारी, शमशीर अहमद, अकबर अंसारी, विनोद सरोज, इजहार अंसारी, अरशद मलिक, सनाउल्लाह शाह, आजाद हुसैन ,शम्शुल हक हाशमी,मुश्ताक अहमद अंसारी, राकेश पाल, आसमा बेगम,मोनिश अंसारी, सगीर अंसारी,धीरज पाल,आतिफ हुसैन आदि मौजूद रहे







