शिव गंगा के ठहराव से हर्ष हरिद्वार एक्स प्रेस को वाराणसी से चलाने की मांग
भदोही। प्रयागराज से हरिद्वार जाने वाली हरिद्वार एक्सप्रेस को वाराणसी से वाया ज्ञानपुर रोड होते हुए चलाने की मांग की गई हैlसर्व समाज जनहित पार्टी व नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने रेल मंत्री भारत सरकार व विभागीय आला अधिकारियों को मांग पत्र भेजा हैl
रजिस्टर्ड डाक से पत्र भेज कर राष्ट्रीय अध्यक्ष विभूति नारायण सिंह व व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष श्रीकांत जायसवाल ने प्रधानमंत्री,रेल मंत्री के साथ पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक, प्रबंधक का आभार व्यक्त करते हुए शिव गंगा एक्सप्रेस का ठहराव सुनिश्चित करने पर हर्ष व्यक्त कियाlकहा कि लम्बे समय से की जा रही मांग पूरी हो जाने से जनपद के लोगों को काफी सहूलियत मिलेगीlअवगत कराया कि हरिद्वार एक्सप्रेस रात्रि 11 बजे प्रयाग राज से हरिद्वार के लिए प्रस्थान करती है,इसकी दूरी बढ़ाकर काशी बनारस से वाया ज्ञानपुर रोड रेलवे स्टेशन होते हुए चलाने से आम जनता और व्यापारियों को लखनऊ,बरेली, हरिद्वार जाने का साधन उपलब्ध हो जाएगा वही सभी तीर्थ स्थल काशी प्रयाग राज व हरिद्वार जहा जुड़ जाएगा वही भदोही जनपद के प्रमुख तीर्थ स्थल सीतामढ़ी सेमराध नाथ मे दूर दराज के व्यक्ति भी पहुंच कर दर्शन पूजन कर सकते तथा इस क्षेत्र का भी विकास हो जाएगाl





