शॉर्ट शर्किट से लगी आग सब कुछ जलाकर हो गया खाक
*भदोही: भीषण आग, एसी-फ्रीजर समेत आम और केले का स्टॉक जला*
भदोही। भदोही के सुरियावां में बाईपास रोड स्थित पेट्रोल पंप के पास देर रात एक बड़ी घटना सामने आई। यहां थोक फल व्यापारी भोलेनाथ जायसवाल के गोदाम में आग लग गई। इस हादसे में करीब 20 लाख रुपए का एसी-फ्रीजर और बड़ी मात्रा में रखा फलों का स्टॉक जलकर राख हो गया।
जानकारी के अनुसार, व्यापारी ने शाम को ही चार ट्रक दशहरी आम मंगवाया था। गोदाम में पहले से एक ट्रक केला भी रखा हुआ था। आग लगने के कारणों में शॉर्ट सर्किट या गोदाम के पीछे कचरा जलाने की बात सामने आ रही है, लेकिन वास्तविक कारण की पुष्टि नहीं हो पाई है।





