उत्तर प्रदेश

बसपा से श्रीकला सिंह का टिकट काट सीटिंग सांसद श्याम सिंह यादव को प्रत्याशी बनाया

जौनपुर।बसपा से श्रीकला सिंह का टिकट काट सीटिंग सांसद श्याम सिंह यादव को प्रत्याशी बनाए जाने के बाद सोमवार को मीडिया से औपचारिक बातचीत में श्याम सिंह यादव ने कहा कि रविवार रात एक बजे खुद बहन जी ने उन्हें दोबारा प्रत्याशी बताए जाने की जानकारी दी व कागज तैयार कर लेने को कहा।

श्याम सिंह यादव ने कहा कि उन्हें आज कहीं बाहर निकलना था, लेकिन फिलहाल अब वह नामांकन की तैयारी में जुट गए हैं।उन्होंने कहा कि टिकट मिलने के बाद उस ज्योतिष की भी बात सत्य हो गई, जिसने उनके योग में दोबारा सांसद होने की बात कही थी।

दो सेट में श्रीकला सिंह ने किया था नामांकन
ज्ञात हो की बसपा की पूर्व प्रत्याशी रहीं श्रीकला सिंह दो अलग-अलग सेट में अपना नामांकन चुकीं थीं। इतना ही नहीं श्रीकला सिंह का टिकट कटने को लेकर इंटरनेट मीडिया पर चल रही खबरों के बीच रविवार देर शाम बसपा कोऑर्डिनेटर घनश्याम चंद खरवार ने मछलीशहर पड़ाव स्थित बसपा के केंद्रीय कार्यालय का उद्घाटन करते हुए श्रीकला को पार्टी का मजबूत उम्मीदवार बताया था। साथ ही टिकट कटने की खबरों को अफवाह बताया था।

Ad Ad Ad Ad Ad

Most Popular

Get in touch - Email: [email protected]

About Us

“यूपी न्यूज़ 31” देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद!

To Top