बेरासपुर में श्री शतचंडी महायज्ञ व श्रीराम कथा के लिए किया गया भूमि पूजन
गोपीगंज क्षेत्र के बेरासपुर स्थित बाबा बेरासनाथ मंदिर परिसर में 10 फरवरी से आयोजित श्री शतचंडी महायज्ञ और संगीतमय श्रीराम कथा के लिए मंगलवार को भूमि पूजन किया गया।
श्री शत चंडी महायज्ञ के लिए मंगलवार को मुख्य यजमान रमेश चंद पाण्डेय ने विधि विधान से भूमि पूजन किया गया।10 फरवरी को भव्य कलश यात्रा के साथ महायज्ञ का शुभारंभ होगा और प्रतिदिन महायज्ञ और विष्णु महाराज के द्वारा श्रीराम कथा का प्रवचन का होगा। 18 फरवरी को पूर्णाहुति और विशाल भंडारा का आयोजन किया गया है।
समारोह में गांव के ही कथा वाचक विष्णु महराज श्रीराम कथा का प्रवचन करेंगे।श्री शतचंडी महायज्ञ के लिए आयोजक मंडल के लोग तैयारी में जुटे है। मंगलवार को हुए भूमि पूजन के दौरान बब्बन तिवारी, तूफानी तिवारी, बेचन मिश्र, संजय तिवारी, विद्याधर पाण्डेय, बच्चन पाण्डेय, रमेश पांडेय, लक्ष्मीकांत तिवारी, गोले पाण्डेय, राहुल तिवारी, मोनू पाण्डेय,रत्नेश मिश्र, प्रकाश पाण्डेय,झगेडू प्रजापति, पहपट प्रजापति,धीरज तिवारी, शिवम तिवारी, विक्की पाण्डेय व अन्य मौजूद रहेंl





