उत्तर प्रदेश

गुंडा एक्ट के तहत छ: लोगों को किया गया जिला बदर

भदोही जिले की पुलिस मनबढ़ व अभ्यस्त अपराधियों के विरुद्ध लगातार प्रभावी कार्यवाही कर रही है। पुलिस की प्रभावी पैरवी के फलस्वरुप शुक्रवार को गुंडा एक्ट के तहत छ:लोगों को जिलाबदर किया गया।
अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर तेजवीर सिंह ने बताया कि भदोही पुलिस शातिर, मनबढ व अभ्यस्त अपराधियों के विरुद्ध लगातार प्रभावी तरीके से शिकंजा कस रही है।
जनपद के थाना औराई से 01 व थाना भदोही से 05 अपराधियों का जिलाबदर किया गया है। इन पर विभिन्न आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहते हुए हत्या के प्रयास,लूट,डकैती,दुष्कर्म,छेड़खानी,आमजन के साथ मारपीट, गाली-गलौज, धमकी देने, व चोरी जैसे गंभीर आरोप हैं। पुलिस की प्रभावी पैरवी के फलस्वरुप अपर जिला मजिस्ट्रेट कुंवर वीरेंद्र सिंह मौर्य द्वारा चंद्रकांत राय उर्फ चंदू पुत्र बाबूनाथ राय, निवासी मुंसी जईकापूर, राहुल पुत्र छोटेलाल निवासी जाहिदपुर, धीरज दुबे पुत्र राजमणि दुबे, निवासी सराय क्षत्रशाह, विजय पाण्डेय पुत्र अमरनाथ पाण्डेय निवासी बढ़ौना, वैभव सिंह उर्फ बिट्टू सिंह पुत्र रणधीर सिंह निवासी नेवादाकला, थाना व जनपद भदोही तथा राजकुमार यादव पुत्र पुटई यादव निवासी तिलंगरा, थाना औराई जनपद भदोही को गुंडा एक्ट के तहत जिला बदर किया गया है।

Ad Ad Ad Ad Ad

Most Popular

Get in touch - Email: [email protected]

About Us

“यूपी न्यूज़ 31” देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद!

To Top