समाज सेवक ने अधिशाषी अभियंता से मिलकर ज्ञापन सौंपा
मोहर्रम त्यौहार के दृष्टिगत नगर में लटके हुए तार जैसी समस्याओं से अवगत कराया
नगर वासियों के बिजली संबंधित समस्याओं का त्वरित होगा निस्तारण,
(अधिशाषी अभियंता)
भदोही । भदोही नगर के कजियाना वार्ड नंबर 25 के समाज सेवी नन्ही खान ने नवागत अधिशाषी अभियंता विद्युत विभाग कार्यालय पर पहुंच कर एक ज्ञापन सौंपा जिसमें मोहर्रम त्यौहार के दृष्टिगत से बताया कि मोहर्रम काफी संख्या में ताजिया के जुलूस को निकाला जाता है। और उससे पहले मेहंदी का जुलूस व दुलदुल का जुलूस जिसमें काफी संख्या में श्रद्धालुओं का जमावड़ा अम्बर नीम में ही होता है जहां आज के समय में एक ट्रांसफार्मर लगाया गया है। उसपर सुरक्षा के दृष्टिगत जाली का लगना अति आवश्यक है और जो भी जर्जर तार व लटकी हुई तार को टाइट करा देवे ताकि ताजिया जाने में कोई रुकावट न हो सके । जिसपर अधिशाषी अभियंता ने दिए हुए ज्ञापन त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया और नगर वासियों को एक संदेश दिया है कि बिजली संबंधित कोई भी समस्या हो उस पर आप सभी के प्रार्थना पत्र पर त्वरित कार्यवाही होगी । ज्ञापन देते समय समाज सेवी नन्ही खान,सेराज अहमद,हाफिज अशर्फी अब्दुल अहद समेत और भी लोग मौजूद रहे।





