उत्तराखण्ड

एसओजी तथा कपकोट पुलिस ने 1.112 किलोग्राम अवैध चरस के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया।

बागेश्वर : एसओजी तथा कपकोट पुलिस ने 1.112 किलोग्राम अवैध चरस के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उसके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर लिया है। एसपी ने टीम को एक हजार रुपये का नकद ईनाम घोषित किया है। चरस की कीमत दो लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर घोड़के ने शुक्रवार को अपने कार्यालय में आयोजित पत्रकारों से बातचीत में कहा कि नशामुक्ति को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस उपाधीक्षक अजय लाल साह के पर्यवेक्षण में संयुक्त टीम ने भराड़ी मुनार रोड पर नौलिग देवता मंदिर गेट के पास चेकिंग पर थी। वहां कृपाल राम पुत्र खरक राम निवासी मिखिला खलपट्टा को रोका। उससे 1.112 किलोग्राम अवैध चरस बरामद की है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने 2025 में नशे के विरुद्ध प्रहार किया है। एनडीपीएस के कुल पांच मामले पंजीकृत किए गए हैं। छह आरोपियों को पकड़ा गया है। उनसे 15.8 ग्राम अवैध स्मैक तथा 1.262 किग्रा अवैध चरस बरामद की है। बरामद चरस व स्मैक की अंतराष्ट्रीय बाजार में कुल अनुमानित कीमत 7,29400 रुपये आंकी गई है।

Ad Ad Ad Ad Ad

Most Popular

Get in touch - Email: [email protected]

About Us

“यूपी न्यूज़ 31” देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद!

To Top