एसपी ने किया जनता से संवाद
*कई समस्याओं के समाधान के दिए निर्देश।*
*महिला हेल्पडेस्क को और प्रभावी बनाने पर जोर*
भदोही। भदोही के पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने 15 जुलाई को पुलिस कार्यालय में जनता दर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया। उन्होंने फरियादियों की समस्याओं और शिकायतों को सुना। एसपी ने सभी संबंधित अधिकारियों को शिकायतों का त्वरित और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने थाना प्रभारी को जनसुनवाई और महिला हेल्पडेस्क को और भी अधिक प्रभावशाली बनाने का आदेश दिया। इसका मुख्य उद्देश्य है कि शिकायतकर्ताओं को अनावश्यक रूप से थाने से पुलिस कार्यालय ना आना पड़े। एसपी ने स्पष्ट किया कि जिन समस्याओं का समाधान थाना स्तर पर संभव है। उन्हें वही प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाए। जनपद के सभी राजपत्रित अधिकारी और थाना प्रभारी अपने-अपने कार्यालय और थानों में जनसुनवाई कर रहे हैं। वह प्राप्त शिकायतों का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित कर रहे है।
भदोही से ज़ैनुल आब्दीन की रिपोर्ट





