भदोही से सपा विधायक जाहिद बेग को हाई कोर्ट से जमानत
*नौकरानी सुसाईड केस में जेल से बाहर आने का रास्ता साफ ,फरार पत्नी और बेटे को भी राहत*
भदोही। भदोही से सदर सपा विधायक जाहिद बेग प्रयागराज के नैनी सेंट्रल जेल में बंद भदोही के विधायक को इलाहाबाद हाई कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। इलाहाबाद हाई कोर्ट ने जाहिद बेग की ज़मानत अर्जी मंजूर कर ली है। अब विधायक का जेल से बाहर आने का रास्ता साफ हो गया।साथ ही विधायक की पत्नी व बेटे की अग्रिम जमानत भी मंजूर करली है। जस्टिस संजय कुमार सिंह की सिंगल बेंच तीनों की याचिका पर आदेश दिया है।
14 सितंबर 2024 को भदोही थाने में एसआई हरदत्त पाण्डेय की तहरीर पर सपा विधायक उनकी पत्नी सीमा बेग व पुत्र जईम बेग के खिलाफ नाबालिग से मजदूरी कराने व नाबालिग को आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला थाना भदोही में दर्ज किया गया था। जिसमें आज सभी की ज़मानत याचिका मंजूर हो गई और अब सदर सपा विधायक जाहिद जमाल बेग का जेल से आने का रास्ता साफ हो गया है।





