सपा प्रतिनिधि मण्डल ने डीएम से की मुलाक़ात
*भदोही में कार्यकर्ता पैर दर्द मुकदमा वापस लेने की मांग ,आंदोलन की चेतावनी।*
भदोही में समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी से मिला। जिला अध्यक्ष प्रदीप यादव के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने सपा नेत्री अंजनी सरोज सरोज पर दर्ज मुकदमा वापस लेने की मांग की प्रदीप यादव ने कहा कि भाजपा सरकार की शिक्षा विरोधी नीतियों के खिलाफ समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता गांव गांव जाकर पीडीएफ पाठशाला के माध्यम से बच्चों की शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित कर रहे थे इसी दबाव के कारण सरकार को शिक्षा विरोधी नीतियां मर्जर वापस लेनी पड़ी उन्होंने बताया कि अंजनी सरोज संवैधानिक और लोकतांत्रिक तरीके से विरोध कर रही थी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर जनवरी जनवरी से पीडीए जन पंचायत के माध्यम से गांव गांव जाकर पार्टी का प्रचार प्रसार और शिक्षा के प्रति जागरूकता फैलाई जा रही थी। यादव ने आरोप लगाया कि अंजनी सरोज के विरुद्ध फर्जी मुकदमा दर्ज कराकर उनके लोकतांत्रिक अधिकार का हनन किया गया है उन्होंने कहा कि इससे पहले भी कार्यकर्ताओं को हताश करने के लिए फर्जी में करने किए गए हैं प्रतिनिधि मंडल ने चेतावनी दिए है कि मुकदमे वापस नहीं लिए गए तो समाजवादी पार्टी द्वारा बड़ा आंदोलन करने की बाध्य होगी और आंदोलन किया भी जाएगा। इस मौके पर कल्लन यादव,शैलेश सिंह मंटू,लाल बहादुर बिंद, काशीनाथ पाल,कमलेश यादव, गामा प्रसाद यादव,रामधनी कन्नौजिया,मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र कुमार मिश्रा सहित अन्य मौजूद रहे।
भदोही से ज़ैनुल आब्दीन की रिपोर्ट।





