सपा प्रदेश अध्यक्ष ने स्व० रामरति बिना के घर पहुंच व्यक्त की संवेदना
भदोही ।समाजवादी पार्टी के मा. प्रदेश अध्यक्ष श्री श्याम लाल पहुंचे पाल पहुंचे नेवादा बिंदनगर रोही में पहुंचकर पूर्व सांसद श्रद्धेय रामरती बिंद जी के परिजनो एवं पुत्र उमेश बिंद,राजवली बिंद आदि से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त किया।
मा.प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने कहा की समाजवादी पार्टी ने पूर्वांचल के मृदु भाषी सादगी जीवनधारा सरल स्वभाव का नेता खोया है आज समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को उनके खोने की वेदना है। उसकी पूर्ती नहीं की जा सकती पर उनके विचारों को स्मरण कर उनके बताये रास्ते पर चलकर चल कर गरीब, मजदूर, किसान, पीड़ित व दुखी की आवाज बन कर अत्याचार के खिलाफ लड़ने की ताकत मिलेगी!
उनके साथ समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रदीप यादव व प्रयागराज के जिलाध्यक्ष अनिल यादव जिला महासचिव हृदय नारायण प्रजापति पूर्व मंत्री रामकिशोर बिंद,आरिफ सिद्दीकी ओमप्रकाश यादव,रमापति यादव,श्यामला सरोज,अंजनी सरोज,राजेन्द्र दुबे,रामयज्ञ पाल,बच्चन पाल,कमलाशंकर महतो, सन्तोष यादव,लालचन्द बिंद, केशनारायण यादव,महेन्द्र गोड,दिलिप भीम कनौजिया,जिला मिडिया प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार मिश्र पप्पू आदि रहे!





