रक्षाबंधन पर डाकघर की खास पहल
*भदोही में राखी बुकिंग के लिए अलग काउंटर ,वाटरप्रूफ लिफाफे की भी व्यवस्था।*
भदोही। भदोही में डाक विभाग ने रक्षाबंधन के अवसर पर महिलाओं के लिए विशेष व्यवस्था की। भाइयों को राखी भेजने के लिए भदोही डाकघर में अलग काउंटर खोला गया है। साथ ही राखी भेजने के लिए वाटरप्रूफ लिफाफे की भी व्यवस्था की गई है। रक्षाबंधन में अभी चार दिन शेष है लेकिन 5000 राखियों के लिए बुकिंग पहले ही हो चुकी है ।वही देश के विभिन्न हिस्सों से डेढ़ हजार राखी भदोही पहुंच चुकी है। डाक विभाग हर साल रक्षाबंधन पर बहनों के लिए विशेष व्यवस्था करता है। देश के ऐसे कई क्षेत्र है जहां कोरियर सेवाओं की पहुंच नहीं है। लेकिन डाक विभाग वहां आसानी से सामान पहुंचा देता है। इसी कारण बहने अपने भाइयों को राखी भेजने के लिए डाक विभाग पर भरोसा करती है। इन दिनों भदोही डाकघर में प्रतिदिन हजारों राखियां बुक हो रही है। डाक विभाग में ₹10 कीमत का वाटरप्रूफ लिफाफा भी तैयार किया है। सब डिविजनल इंस्पेक्टर व्यास मुनि पाठक के अनुसार 50 ग्राम तक की राखी वाटरप्रूफ लिफाफे में ₹52 में देशभर में कहीं भी भेजी जा सकती है। 50 ग्राम से अधिक वजन की राखी बेंगलुरु कोलकाता चेन्नई मुंबई जैसे शहरों को भेजने के लिए 82 रुपए खर्च करने होंगे।
भदोही से ज़ैनुल आब्दीन की रिपोर्ट।





