उत्तर प्रदेश

लव कुश मेले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, महिला पुलिस समेत विशेष दस्ते तैनात

लव कुश मेले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, महिला पुलिस समेत विशेष दस्ते तैनात
भदोही। थाना कोइरौना क्षेत्र अंतर्गत चल रहे लव कुश मेले में 3 व 4 जुलाई को बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना को देखते हुए भदोही पुलिस ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं।

मेले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है, जिसमें महिला पुलिस कर्मी भी शामिल हैं। संवेदनशील स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और निगरानी बढ़ा दी गई है। यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए प्रमुख मार्गों पर बैरियर लगाए गए हैं और ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की गई है।

भीड़ नियंत्रण के लिए विशेष दस्ते बनाए गए हैं ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक भदोही श्री शुभम अग्रवाल ने बताया कि, “लव कुश मेले में आने वाले सभी श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा हमारी प्राथमिकता है। किसी को कोई परेशानी न हो, इसके लिए पुलिस बल चौकसी बरत रहा है और हर जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।”

Ad Ad Ad Ad Ad

Most Popular

Get in touch - Email: [email protected]

About Us

“यूपी न्यूज़ 31” देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद!

To Top