जीवन में खेल बहुत जरूरी है। दीपक मिश्रा
भदोही।एमसीसी क्रिकेट टूर्नामेंट मूँसी लाटपुर में आयोजन किया गया। क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन एक सप्ताह तक किया गया। क्रिकेट के समापन अवसर पर विजेता व उप विजेता टीम को ट्रॉफी दिया गया।वही खिलाड़ियों से परिचय किया गया। क्रिकेट का शुभारंभ करते हुए भारतीय जनता पार्टी के युवा जिलाध्यक्ष दीपक मिश्रा ने कहा की जीवन में खेल बहुत जरूरी है।शरीर फिट रखना है।तो खेलना भी जरूरी है। इस मौके पर भा0 ज0 पा0 काशी क्षेत्र के नेता व नि0 विधानसभा प्रभारी शाहगंज अरुण कुमार राय मुन्ना ने खिलाड़ियों को ट्राफी देखर सम्मानित भी किया गया। मीडिया प्रभारी गोबर्धन राय,सचिन राय,देवेन्द्र राय,भोलानाथ राय,सहित गांव के अन्य संभ्रांतजन उपस्थित रहे सभी आगन्तुको का स्वागत व सम्मान क्रिकेट टूर्नामेंट के प्रमुख आयोजक विपिन कुमार राय ने किया।





