उत्तर प्रदेश

मिनी स्टेडियम में महिला पुरुष मंगल दलों को, वितरित की गई खेल सामग्री

*ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को मिला प्रोत्साहन:*
*जंगीगंज में मिनी स्टेडियम में महिला पुरुष मंगल दलों को, वितरित की गई खेल सामग्री*
भदोही के डीघ ब्लॉक स्थित चकमन्धाता के ग्रामीण मिनी स्टेडियम में शनिवार शाम 5:00 बजे खेल प्रोत्साहन सामग्री वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में महिला और पुरुष मंगल दलों का खेल किट वितरित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि त्रिस्तरीय समिति के डीघ अध्यक्ष मनोज मिश्रा ने कहा कि खेल उपकरणों का उचित प्रयोग करने से खिलाड़ियों को प्रतिभा निखरती है। साथ ही उन्हें भविष्य में लक्ष्य निर्धारण में भी सहायता मिलती है। उन्होंने बताया कि गांव में अपार संभावनाएं हैं। जिन्हें सही दिशा देने की आवश्यकता है। सभी अतिथियों ने ग्रामीण क्षेत्रों में खेलों के विकास की आवश्यकता पर जोर दिया ।उन्होंने कहा कि सरकार और समाज के संयुक्त प्रयासों से ही युवाओं के खेल के प्रति प्रेरित किया जा सकता है। कार्यक्रम में हृदय नारायण, नीरज सिंह, राजा रामपाल, विजय भान, देवेंद्र सिंह और राजन सहित कई स्थानीय गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। सभी मंगल दलों की उत्साह की सराहना की और उन्हें आगे बढ़ाने की प्रेरणा दी। आयोजनों ने कार्यक्रम के अंत में कहा कि इस तरह के आयोजनों से गांव में छिपे प्रतिभागी सामने आएंगे। वह राज्य और राष्ट्रीय स्तर तक सफर तय कर सकेंगी।
भदोही से ज़ैनुल आब्दीन की रिपोर्ट।

Ad Ad Ad Ad Ad

Most Popular

Get in touch - Email: [email protected]

About Us

“यूपी न्यूज़ 31” देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद!

To Top