भदोही: प्रिंसिपल हत्याकांड में शामिल 50 हजार के इनामी शूटर को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार
भदोही जिले के नेशनल इंटर कालेज के प्रिंसिपल की गोली मारकर हत्या के आरोपी 50 हजार के इनामी शूटर को एसटीएफ की लखनऊ यूनिट ने लखनऊ के गोमतीनगर से शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया।
अपर पुलिस अधीक्षक डा. तेजवीर सिंह ने आज यहां बताया कि 21 अक्टूबर 2024 को भदोही के इंद्र बहादुर नेशनल इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य योगेंद्र बहादुर सिंह (56) की मोटरसाइकिल सवार अज्ञात बदमाशों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मामले में परिजनों से प्राप्त तहरीर के आधार पर अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी। पुलिस अधिकारियों द्वारा मामले में गठित टीमों द्वारा अबतक दो अन्य ईनामी आरोपियों सहित कुल 06 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
उन्होंने बताया कि मामले में फरार चल रहे शूटर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस महानिरीक्षक विंध्याचल परिक्षेत्र मिर्जापुर द्वारा 50 हजार रुपए नगद पुरस्कार घोषित किया गया था।
थाना भदोही व एसटीएफ यूनिट लखनऊ की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा गुरुवार को सुपारी किलिंग की घटना में शामिल 50 हजार रुपए के इनामी शूटर फरमूद (24) पुत्र स्व0 मासूक उर्फ मासूम, निवासी ग्राम दीनापट्टी, थाना लीलापुर, जनपद प्रतापगढ़ को “फन मॉल गोमतीनगर” लखनऊ के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही पर भदोही-सुरियावां मार्ग ग्राम मकनपुर स्थित पुराने मकान के पीछे ईट के नीचे से घटना में प्रयुक्त एक पिस्टल 32 बोर व 03 अदद जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। गिरफ्तार शूटर के विरुद्ध आसपास के जनपदों में हत्या, लूट व डकैती सहित आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं





