संभावित हवाई हमले से बचाव संबंधित दी गई जानकारी
सायरन बजते ही बंद करें घर की लाइट
भदोही। आपरेशन सिंधुर के बाद पाक की संभावित कार्रवाई को दृष्टिगत रखते हुए केंद्र सरकार द्वारा नागरिकों की सुरक्षा के लिए जारी की गई गाइडलाइन के मुताबिक सोमवार को कोतवाली में बैठक कर नागरिकों को एहतियात बरतने संबंधी जानकारियां दी गई।
कोतवाली में बुधवार को पीस मीटिंग बुलाई गई जिसमें भदोही कोतवाल सच्चिदानंद पांडेय ने कहा कि आज पीस मीटिंग को बुलाने का खास मकसद ये है कि आप लोगों के ज़रिए आपके मोहल्ले के लोगों तक भारत सरकार की गाइडलाइंस के मुताबिक ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार हो सके। वहीं पुलिस उपाधीक्षक अशोक कुमार मिश्र ने कहा की भारत सरकार की ओर से एक गाइडलाइंस जारी की गई है । जिसमें हवाई हमले से बचाव के सुझाव दिए गए हैं। जिससे हमें खुद उस पर कार्य करना है, और अपने लोगों को हमले से भी बचाने का प्रयास करना है। खासकर बूढ़े, बच्चे व असहायों की मदद करके उनका सहयोग करना है।
हवाई हमले के दौरान जब शायरन बजने लगे तो सबसे पहले ब्लैकआउट यानी अपने घर की लाइट, अगर सफर में है, तो अपनी गाड़ियों की लाइट शीघ्र ही बंद कर देनी है। इसके बाद गाड़ी सड़क के किनारे करके किसी मकान के जमीन पर लेट जाना है। जैसी कि भारत सरकार की गाइडलाइंस में बताया गया है।
इसपर उपस्थित सभी लोगों को प्रचार प्रसार करने की बात कही जिसमें मुख्य रूप से समाज सेवक दानिश सिद्दीकी, सेराज अहमद, शहाबुद्दीन खान, हाफिज ज़ैनुल आब्दीन व्यापार मण्डल के भरत जायसवाल, विनीत बरनवाल और सभासद अमित कुमार वगैरह मौजूद रहे ।





