तेज धमाके से उड़ी छत, ढही कमरे की दीवार
भदोही। थाना क्षेत्र में चौरी बाजार से सटे कोल्हण में गुरुवार की दोपहर लगभग एक बजे अचानक एक मकान में तेज धमाका हो गया। धमाके के साथ मकान के एक कमरे की क्षत व दीवार ढह गई। धमाका इतना तेज था कि अगल-बगल भगदड़ मच गई । संयोग ही था कि उस समय बिजली कटी थी और मकान में रहने वाले लोग घर के बाहर पेड़ के नीचे बैठे थे अन्यथा बड़ी घटना हो सकती थी । सूचना पर पहुंची पुलिस मौके का मुआयना कर मकान में रह रहे ओवैस 18 वर्ष को पूछताछ के लिए साथ ले गई।
बताया जाता है कि रोटहा निवासी कालीन व्यवसायी खुर्शीद आलम का कोल्हण गांव में नट बस्ती में मकान और हाता है उसी मकान में पुरानी चौरी गांव निवासी लल्लू आतिशबाज अपने परिवार के साथ किराए पर रहते हैं । आसपास के लोगों के अनुसार मकान के अंदर पटाखा आदि बनाने का कार्य भी किया जाता था। जबकि मकान में रहने वाले लोगों के अनुसार घर के अंदर छोटा सिलेंडर पर चाउमीन बनाते समय विस्फोट कर जाने से यह घटना हुई । घटना के बाद परिवार के लोग अपना सामान समेट कर वहां से भाग खड़े हुए । घटना के बाद बस्ती के लोगों में दहशत का माहौल है । लोगों का कहना है कि संयोग था कि रोटहां गांव में घटी घटना की पुनरावृत्ति नहीं हुई । गौरतलब हो कि 2019 फरवरी में रोटहां में एक कालीन कारखाना में हुए इसी तरह के विस्फोट में एक दर्जन लोग मारे गए थे जिसमे पश्चिम बंगाल के मजदूर भी शामिल थे। फिर हाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।





